विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून)
विश्व रक्तदाता दिवस 2023 थीम :-
"Give blood, Give plasma, share life, share often."
(रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो)
दिवस प्रारंभ - 14 जून 2004 (WHO)
इस दिन क्यों - कार्ल लेंडस्टिनर ने ब्लड ग्रुप की खोज की, इस खोज के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला। उनका जन्मदिन 14 जून हैं, इसलिए यह दिवस मनाया जाता हैं।
रक्त के कार्य:-
शरीर के ताप को नियंत्रित करना, घावों को भरना, रक्त थक्का बनाना, पचे हुए भोजन, उत्सर्जित पदार्थ तथा हार्मोन संवहन करना आदि।
ABO BLOOD GROUP SYSTEM