विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून)
विश्व रक्तदाता दिवस 2023 थीम :-
"Give blood, Give plasma, share life, share often."
(रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो)
दिवस प्रारंभ - 14 जून 2004 (WHO)
इस दिन क्यों - कार्ल लेंडस्टिनर ने ब्लड ग्रुप की खोज की, इस खोज के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला। उनका जन्मदिन 14 जून हैं, इसलिए यह दिवस मनाया जाता हैं।
रक्त के कार्य:-
शरीर के ताप को नियंत्रित करना, घावों को भरना, रक्त थक्का बनाना, पचे हुए भोजन, उत्सर्जित पदार्थ तथा हार्मोन संवहन करना आदि।
ABO BLOOD GROUP SYSTEM
रक्त (Blood) से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य:-
• रक्त एक तरल संयोजी उत्तक हैं।
• रक्त का PH मान - 7.4 (क्षारीय)
• सामान्य पुरुष का रक्तचाप - 120/80
• रक्तचाप मापक यंत्र - स्फिग्मोमैनोमीटर
• उच्च रक्तचाप - हाइपरटेंशन (H.B.P.)
• निम्न रक्तचाप - हाइपोटेंशन (L.B.P.)
• सर्वदाता रक्त समूह - "O"( एंटीजन नही)
• सर्वग्राही रक्त समूह - "AB" (एंटीबॉडी नही)
• RBC का निर्माण - अस्थि मज्जा में
• RBC का जीवनकाल - 100-120 दिन
• RBC की कब्रगाह - RBC की कब्रगाह - यकृत व प्लीहा
• WBC का निर्माण - अस्थि मज्जा, लिम्फनोड, (प्लीहा, यकृत)
•WBC का जीवनकाल - 5-20 दिन
• रक्त में ऑक्सीजन का संचार - हीमोग्लोबिन द्वारा
• शरीर में रक्त मात्रा - कुल भार का 7%
• मानव शरीर में औसतन रक्त - 5-6 लीटर
• रक्त के भाग - 2 (प्लाज्मा (60%), रक्त कणिकाएं (40%))
• सेरम - प्लाज्मा से फाइब्रिनोजन व प्रोटीन निकलने पर
• 4 प्रकार के रक्त समूह - एंटीजन व ग्लाइकोप्रोटीन
• एनीमिया रोग - हीमोग्लोबिन की कमी
• RBC व WBC का अनुपात - 600:1
• रुधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर -108-200mg
• रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज - विलियम हार्वे
• रक्त का थक्का नही बनता - विटामिन K कमी से